Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिशो का नुकसान करना पड़ता है कश्ती में पूरा जहान

बारिशो का नुकसान करना पड़ता है
कश्ती में पूरा जहान करना पड़ता है
जब सितारा बनने की चाहत होती है
उससे पहले खुद को बेनाम करना पड़ता है

तुमने मुझे पा तो लिया 
संभालने में हड़बड़ी कर दी
उसने बस एक बूँद रखी थी जुदाई के बीच
मैं गुस्से में आया पूरी बारिश ज़मीन पर उतार दी

एक वक्त बाद रास्ता मोड़ना भूल जाता है
समुंद्र से नदी को जुड़ना पड़ता है
मत कैद किया करो अपने ऐश के लिए
बहुत वक्त बाद निकले तो पंछी पिंजरे से उड़ना भूल जाता है

समुंद्र समेत लेते है काँच भी मगर
मुश्किल तब जब दुनिया भी बिखरा होता है
जिसके एक दीदार के लिए एक उम्र गुजार दी
वह चेहरा थककर भी निखरा होता है
दर्द तो वो करते है जो बहुत छोटे और महीन होते है
दिखता वही है जो जख्म उभरा होता है

जरा सी एक तमन्ना है मेरी एक सूरत से मर जाते 
अगर सिर्फ साँस ली होती तो इस आदत से मर जाते
गई शब ख्वाब में आ के ज़हर देने वाला था
अगर सिसकी न लेता तो हम फुरसत से मर जाते 
ये दुनिया और उसके तंज ने ज़िंदा  रखा वरना फ़रिशतो की गली में तो बरकत से मर जाते 

कश्ती बना रेगिस्तान में बहा दो
अब तो समुंद्र को ये सजा दो
ऐसी हवस जब हो हश्र की फिर घर मे लगाकर आतिस हवा दो "जाने वालों से संसार नहीं रुकता
रुक जाती है धड़कन मगर दुनिया का व्यापार नहीं रुकता ।। "


जन्म और मृत्यु इन दो ध्रुवों के बीच में ही जीवन चक्र चलता है । दुनिया में आने वाले हर प्राणी को  इस दुनिया से जाना है यही कड़वा सच है । परंतु यह अंतिम विदाई किसी को अश्रुपूर्ण नेत्रों से मिलती है मिलती है और किसी को स्वार्थ भरे दिलों से ।

आज प्रतियोगिता के चौथे दिन का सफर  जीवन की इसी सच्चाई को अपने भावों और शब्दों में पिरोते हुए हम तय करेंगे ।
बारिशो का नुकसान करना पड़ता है
कश्ती में पूरा जहान करना पड़ता है
जब सितारा बनने की चाहत होती है
उससे पहले खुद को बेनाम करना पड़ता है

तुमने मुझे पा तो लिया 
संभालने में हड़बड़ी कर दी
उसने बस एक बूँद रखी थी जुदाई के बीच
मैं गुस्से में आया पूरी बारिश ज़मीन पर उतार दी

एक वक्त बाद रास्ता मोड़ना भूल जाता है
समुंद्र से नदी को जुड़ना पड़ता है
मत कैद किया करो अपने ऐश के लिए
बहुत वक्त बाद निकले तो पंछी पिंजरे से उड़ना भूल जाता है

समुंद्र समेत लेते है काँच भी मगर
मुश्किल तब जब दुनिया भी बिखरा होता है
जिसके एक दीदार के लिए एक उम्र गुजार दी
वह चेहरा थककर भी निखरा होता है
दर्द तो वो करते है जो बहुत छोटे और महीन होते है
दिखता वही है जो जख्म उभरा होता है

जरा सी एक तमन्ना है मेरी एक सूरत से मर जाते 
अगर सिर्फ साँस ली होती तो इस आदत से मर जाते
गई शब ख्वाब में आ के ज़हर देने वाला था
अगर सिसकी न लेता तो हम फुरसत से मर जाते 
ये दुनिया और उसके तंज ने ज़िंदा  रखा वरना फ़रिशतो की गली में तो बरकत से मर जाते 

कश्ती बना रेगिस्तान में बहा दो
अब तो समुंद्र को ये सजा दो
ऐसी हवस जब हो हश्र की फिर घर मे लगाकर आतिस हवा दो "जाने वालों से संसार नहीं रुकता
रुक जाती है धड़कन मगर दुनिया का व्यापार नहीं रुकता ।। "


जन्म और मृत्यु इन दो ध्रुवों के बीच में ही जीवन चक्र चलता है । दुनिया में आने वाले हर प्राणी को  इस दुनिया से जाना है यही कड़वा सच है । परंतु यह अंतिम विदाई किसी को अश्रुपूर्ण नेत्रों से मिलती है मिलती है और किसी को स्वार्थ भरे दिलों से ।

आज प्रतियोगिता के चौथे दिन का सफर  जीवन की इसी सच्चाई को अपने भावों और शब्दों में पिरोते हुए हम तय करेंगे ।

"जाने वालों से संसार नहीं रुकता रुक जाती है धड़कन मगर दुनिया का व्यापार नहीं रुकता ।। " जन्म और मृत्यु इन दो ध्रुवों के बीच में ही जीवन चक्र चलता है । दुनिया में आने वाले हर प्राणी को इस दुनिया से जाना है यही कड़वा सच है । परंतु यह अंतिम विदाई किसी को अश्रुपूर्ण नेत्रों से मिलती है मिलती है और किसी को स्वार्थ भरे दिलों से । आज प्रतियोगिता के चौथे दिन का सफर जीवन की इसी सच्चाई को अपने भावों और शब्दों में पिरोते हुए हम तय करेंगे । #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqlove #कोराकाग़ज़ #हमलिखतेरहेंगे #साहित्य_संजीवनी #collabewithकोराकाग़ज़