Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मुझे अपने घर मत बुला, रहने दे पर कम से कम गली

तू मुझे अपने घर मत बुला, रहने दे
 पर कम से कम गली में खड़ा रहने दे

तेरे घर से, तेरी गली से, तेरे शहर से 
जैसा भी है रिश्ता मिरा, रहने दे

मत दिला याद कि मेरा नहीं है 'तू'
लग गया है दिल, तो लगा रहने दे

तू मान मुझे बुरा, तेरी मर्ज़ी है 
मुझे बस अपनी नज़रों में बुरा रहने दे

मुझे रोने से रोक ले, कि बह न जाये
तेरा ख़्वाब मेरी आँखों मे बसा रहने दे

उसे देर से आने की आदत है 'जग्गी' 
 रात है तो क्या, दरवाज़ा खुला रहने दे

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! 
  #jaggiquotes