Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुख दुख की इस डारि पर,फल लागे अनमोल। दुनिया कैसी ब

सुख दुख की इस डारि पर,फल लागे अनमोल।
दुनिया कैसी बाबरी, पीछे पड़ी सब छोड़ ।।
माया का यह जाल है,हरपल बढ़ता जाये ।
तिनका तिनका जोड़कर, फकीरा महल बनाये।।
आज,अभी और अब में जी ले,यह घड़ी सूंई की तोल।
टिक टिक करती जाये अकेली, चलती कितने मोड़।।

©Shubham Bhardwaj
  #moonnight #सुख #दुख #की #इस #डारि #पर #फल #लागे #अनमोल