Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये गुल ये गुलदस्ते ये बाग ये बगीचे सब तेरा है वादा

ये गुल ये गुलदस्ते ये बाग ये बगीचे सब तेरा है
वादा रहा मेरे अंदर का इक हिस्सा भी तेरा है

मुझे डुबने के लिए किसी दरिया का जरुरत कहां 
आंखों में पानी हो तो तेरे आंखे भी इक दरिया है

इक उम्र ही तो ज्यादा है मुझसे तेरे, बोलों भी
तो क्या फकत सबकुछ तो मेरे से तेरा बढ़िया है 

रात तेरे बाहों में काट दूं थकान की फिकर नहीं 
तेरे दीदार के बिना बिस्तर छोड़ दूं कैसा सवेरा है

चाहत है तेरा होना और होकर दिखाउंगा मैं जल्द
बचा जो भी मेरे शौक़ है घर के इक कोने में पड़ा है

ना तेरे बदन पर अपना निशां छोड़ा और ना ही चोट
इतनी बड़ी सजा क्यों मैंने बस तेरे ओठों को चखा है

मैंने जिंदगी काटी है अबतक इसमें कोई शक नहीं 
तेरा आना दो-चार दिन‌ हुआ और मैंने इतना ही जिया है

तेरे दर पर कितने नामचीन हस्तियां आते हैं पता है मुझे
तुझे नहीं पता मैंने ये देख कितना खून का घूंट पिया है

तेरे फ़रिश्ते तेरे भला नहीं चाहते बस मजे करते हैं
प्रशांत उसका मोहब्बत कोई और है तु बस सजा है

©प्रशांत की डायरी
   प्रशांत की डायरी -003
सजा by Prashant
#BahuBali #nojohindi #love #viral #oscar #poem 
Sircastic Saurabh सचिन सारस्वत Goldi Raunak Yadav Anshu writer Monika sahni. Anshu Pandey kavya soni The Janu Show गौरव आनंद श्रीवास्तव Haal e Dill inner peace poet RUPENDRA SAHU "रूप" विश्व "Nath pinky