Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत के अहसास दूरियों मे भी पलते है दिये तेरी

मोहब्बत के अहसास दूरियों मे भी पलते है 
दिये तेरी चाहत के रोज जलते है 
बिना मौसम के होती है बारिश 
ये बादल भी खूब गरजते है 
जब वो अपनी गली से बेतकल्लुफ 
बेनकाब गुजरते है 
निखरते है पत्ते पतझड़ में 
ये फूल तेरी खुशबू से रोज महकते है 
कैसे सम्भाले दिल अपना 
अब ये जोर से धड़कते है

©Ravikant Dushe
  #raindrops  Geet Sangeet Neel Sadhna Sarkar Himaani vineetapanchal