Nojoto: Largest Storytelling Platform
shikhashalet7269
  • 141Stories
  • 132Followers
  • 4.0KLove
    1.1LacViews

Sadhna Sarkar

Teacher by profession Writer By heart ❤️ इक अधूरी दास्तां और लफ्ज़ों का कारवां 💫

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

 कभी  ये सोचा ना था कि ऐसा भी होगा 
बिन तेरे मुझे इस तरह से जीना भी होगा

आखों में नमी लेकर झूठी हंसी हंसना होगा
आसमां में बिछे तारो के बीच तुझे ढूंढना होगा

कोई जो तारा टूटे तो मुझे ये समझना होगा
मिलने तू आया मुझसे मुझे ये एहसास होगा

वक्त के आगे हम है मजबूर दिल को बहलाना होगा
हम मिलेंगे ज़रूर अब फिर से ये वादा करना होगा।

अपने जीवन की सार्थकता को जानना होगा
अब तुझे अपने में समेट कर जीवन को जीना होगा।

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat 
कुछ भूली बिसरी यादें याद आई है
इस सुने मन को आबाद कर गई है

#ankahe_jazbat कुछ भूली बिसरी यादें याद आई है इस सुने मन को आबाद कर गई है #शायरी

34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

Blue Moon आकाश की ऊंचाइयों को छूने की कोशिश में ज़मीन को छोड़ रहे हैं 
मनुष्य का चोला पहने इंसान किसी जानवर सा सुलूक कर रहे हैं 

आधुनिकता की होड़ में अपनी अच्छी परंपराओं को तोड़ रहे हैं 
फैशन के नाम पर अपने तन पर वस्त्र के कुछ चिथड़े लपेट रहे हैं 

ज्ञान का है जब भंडार अपने देश में तो क्यों विदेशों में भीख मांग रहे हैं 
भ्रष्टाचार की गिरफ्त में  ख़ुद को फंसा कर तरक्की की बात कर रहे हैं

राह चलती किसी स्त्री या बच्ची को यूं लार टपकाएं आंखों से निगल रहे हैं 
आज़ भी किसी स्त्री या बच्ची को बेखौफ कहीं निकलने में थोड़ा तो झिझकते हैं 

कहीं पर किसानों की उपजाऊ जमीन कौड़ी के दर से बिक रहे हैं 
तो कहीं अनुपजाऊ वाली ज़मीन चालाकी से सोने के भाव में बिक रहे हैं 

एक ही देश एक ही समाज के लोग होने के बाद भी इतने असामाजिक हो रहे हैं 
क्या करें की अब तो लगभग लोगों के होठों पर चुप्पी के ताले पड़े हुए हैं

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat 
मन के विचारों को लिखा है, इसे लिखने में हुई मेरी भूल त्रुटि को क्षमा करें 🙏

#ankahe_jazbat मन के विचारों को लिखा है, इसे लिखने में हुई मेरी भूल त्रुटि को क्षमा करें 🙏 #कविता

34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

   वक्त तो लगता हैं     

 ख़ुद से ख़ुद ही को पहचानने में
अपने अस्तित्व को और निखारने में

कठिन परिश्रम करना पड़ता हैं
वक्त के आगे झुकना भी पड़ता हैं

हर अपनों का ताना जब चुभता है
छोड़ दे सबकुछ मन ये कहता है

यहीं तो समय है खुद को पहचानने का
ख़ुद से ही ख़ुद की चल रही लड़ाई को

बखूबी अपने हारे मन से जीत जाने का
ये कैसे हो सकता हैं की हीरा एक 

ही दिन में ही चमकने  लग जाएगा 
याद रखें की बुंद बुंद से सागर भरता है।

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat 💫💫
34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

 संवेदना हृदय की उसकी अपनी सारी मर चुकी है
ना जाने कितनी दफा वो मज़बूरी में बिक चुकी है
कभी अपने बच्चे की भुख ने उसे बिकवाया , तो
कभी खोटे नियति की मार ने उससे ये करवाया

जिसकी चाहत ने उससे उसका घर है छुड़वाया
उसी ने आज उसे बाज़ार में नीलाम है करवाया
लेकिन अब अपनी नियति पे ना उसे रोना आता है
और ना ही उसके लबों पर कोई मुस्कान आती हैं

जो हो गया था और जो हो रहा है उसके साथ 
मजबूरी बन गई उसकी जो वो अब एक मां भी है
निकलना चाह कर हुए भी ना निकल पाती हैं
वो अब एक ऐसे ही जगह की पिंजरे में कैद है

कोई तगमा तो नहीं है उन सब स्त्रीयों के लिए 
लेकिन, थोड़ी सहानुभूति इतना तो हो ज़रूरी
चाहें मान सम्मान ना देना हो तो ना दीजियेगा
लेकिन उनका कभी अपमान भी ना कीजियेगा।

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_alfaaz 
वक्त के हाथों मजबूर हैं
सहानुभूति ज़रूरी है।

#ankahe_alfaaz वक्त के हाथों मजबूर हैं सहानुभूति ज़रूरी है। #कविता

34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

Blue Moon  देश बंटा फ़िर राष्ट्र बंटे और फिर बंटा परिवार भी
एक ही आंगन में फिर कर दी ऊंची दीवार खड़ी
पहले तो पड़ोसी का घर , घर के बाहर होते थे
अब लेकिन एक आंगन में ही पड़ोसी है रहते

एकल परिवार की ना जाने ये कैसी आंधी चली
जिसमे बिखर गया संयुक्त परिवार का सुख भी
सबके सांझा चूल्हा ,सांझा गम और खुशी होती थी
अब अपने में है व्यस्त किसी को किसी की खबर नही

वो दिन कितने सुहाने होते थे जब सब साथ रहते थे
अब सूना सा रह गया आंगन इनके ना इकट्ठे होने से
छोटी - छोटी खुशियों के हर शाम यहां मेले लगते थे
दिन भर की थकान उतरती जब एक दूसरे से मिलते थे

याद नहीं सबको किस त्योहार पर एक साथ देखा था
जाने के बाद आंगन में फिर वही सन्नाटा पसर गया था।

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat 💫💫
34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

Blue Moon अगर बिखर जाए जो तुम्हारा जीवन 
तो उसे फिर हिम्मत बांध समेट लेना

रखना अपने जज़्बातों का पुरज़ोर हौसला
फिर से अपने नए ख़्वाब तुम सजा लेना

मिले अगर ठोकर तुम्हें रास्तों  में,तो भी
मंज़िल से अपनी निगाहें कभी ना हटाना

बुरा दिखाए अगर ज़माना तुम्हें तो
ख़ुद पर अपना भरोसा बनाए  रखना

कोई नही समझेगा दर्द को तेरे कभी
तुम मगर अपने हालातों से रिश्ता निभाना

टूटे हुए को और तोड़ना ज़माने का दस्तूर है
तुम मगर ख़ुद को कभी बिखरने ना देना।

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat 💫💫
34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

इंसान टूटता तो कभी अपने कमज़ोर क्षणों में ही है...

                                           लेकिन                                              

 उसका मलाल उसे अपनी ज़िंदगी भर रह जाता हैं ...

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat ✨✨
34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

 ज़िंदगी को हमने बड़े ही करीब से देखा है
खुशियों को रोते और दुःख को हंसते देखा है

बड़े - बड़े फलसफे को तो ना जानु मैं , मगर
अपनो को बड़े जल्दी रंग बदलते देखा है

अपनापन, लगाव,और ये दुनियादारी सब झूठ है
जब अपने मन का ना हो तो लगे सब फरेब है

कुछ कभी अपनी कहो तो कभी मेरी भी सुनो
ये दुनियां है कब छूट जाए इतना तो याद रखो

जाते - जाते अपनी यादों को किसी के हृदय में
घर बना लो तो ना भी रहोगे तब भी उसमे दिखोगे।

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat
34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

कुछ रिश्तों की कमी तो सभी को ही खलती है
पर क्या करें,ये ज़िंदगी है ऐसे ही तो चलती है

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat
34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

बन जाऊं जो अगर मैं दोपहर तो,तुम मेरी छांव बन जाना 
बन जाऊं जो मैं चांद कभी तो ,तुम मेरी चांदनी बन जाना 

एक दो दिन का साथ नहीं मंजूर मुझे ,तुम ताउम्र संग चलना 
सांसों की डोर को अपने प्रेम से तुम ,अपने हाथों में सहेजना 

बन जाऊं जो मैं एक नदी तो ,तुम मेरे लिए सागर बन जाना
बन जाऊं जो रिमझिम बरसात तो ,तुम सर पर छत बन जाना 

प्रीत की लड़ी बनूं अगर तो ,तुम फूलों की जगह ख़ुद रहना
हथेलियों को भींच लूं तो,तुम मेरी हथेलियों की रेखा बनना

ज़िंदगी की इस आपाधापी में,तुम बस मेरा साथ कभी ना छोड़ना
रिश्ता जन्मों का है तो ,तुम रिश्ता निभाने एक बार और जन्म लेना

©Sadhna Sarkar
  #ankahe_jazbat ❣️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile