Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आप अपना दिल खुला रखिए, पाप मन से अपने जुदा र

White आप अपना दिल खुला रखिए,
पाप मन से अपने जुदा रखिए।

अपना ही यार मत सुनाया करो,
औरों का भी  ध्यान जरा रखिए।

दौलत शौहरत काम न आयेगा,
लबों पे अपने बस दुआ रखिए।

खुशियों में सबके  तुम खुश रहो,
हृदय को इतना तुम बड़ा रखिए।

ग़मो की तीरगी मिटाने को 'उजाला',
चैनों अमन का दीपक जला रखिए।

©अनिल कसेर "उजाला"
  दुआ रखिए

दुआ रखिए #शायरी

108 Views