#BeOriginal 1 Nov Wed #Karwachauth #1:33 PM मन

#BeOriginal
1 Nov Wed  #Karwachauth
#1:33 PM


मन तरसा है करवा चौथ की रात में,
पत्नी के लिए व्रत रखना नवीनतम साथ में।

हंसी-खुशी की अपेक्षा से भरी हो ये रात,
पतियों की लंबी उम्र के लिए किया उपवास संग साथ।

मन में हर्षिता, चांद बुलंदी चमक,
संतान की कामना से चांदनी बरसती अंधकार को हराकर।

हैरानी भराई पत्तली कंगन की चुनारी में,
प्यार और प्रेम के रंगों से सजाए गहनों में।

करवा चौथ की रात में होती हैं बहुत उमंग,
पत्नी के लिए खास बनता हैं ये त्योहार रंगीन संग।

सुहागिन का सुख मेंले, खुशियाँ मिले दूर,
भगवान की आशीर्वाद हो, सबको साथ बनाए।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं,
खुशहाली से भरी हो ये पूर्णिमा की रातें।

©KhaultiSyahi
  #happykarwachauth #Karwachauth #khaultisyahi #wife  #fast #poem  #Poet #MyPoetry #mypoems #Love
play