Nojoto: Largest Storytelling Platform

#महिलाओं के विरुद्ध अपराध यह दो जूड़वां भाई-बहन

#महिलाओं के विरुद्ध अपराध 

यह दो 
जूड़वां भाई-बहन की दास्तान सुनाती हूं 
बचपन से ही माता-पिता ने एक पर झुकाव
 पढ़ने-लिखने दिया,
और दूसरे को चौका-चूल्हा का तापमान सौंप दिया।।
एक देर रात तक घर आया करे तो सावल न कोई उठाता है,
दुसरे पर मानो कोई गुनाह किया हो सवाल की झड़ी लगाते है।।
गलत हो जाए कभी बेटा तो बस उसे थोड़ा समझाता है,
गलत हो जाए कभी बेटी तो बस कहते है
 कल को कलंक यह लगाई,
बिन बोले करदे उसकी विदाई कहते है;
जा पर हो तुमहारा ससुराल वही से करवाना 
अपनी विदाई ।।
बेटा चाहे आवरा हो या न कोई काम का,
द्वार पर छोड़ चले चाहे विद्धा आश्रम का,
कोई विरूद्ध खड़ा न होता उस वक्त घर परिवार का।।

सोच अगर मां-बाप की बच्चों के जन्म से खुबसूरत हो,
तो इस देश में कभी कोई अपराध न हो।।

जय हिन्द ✍️✍️

©I_surbhiladha
  #Crimeagainstwomen #महिलाओंपरहोनेवालीहिंसाबंदकरो #womenlife #महिला #औरत #सुरभी_लड्डा  #isurbhiladha #Reality