Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिन गुलाबी, रातें गुलाबी, सुबह गुलाबी, शामें गुला

दिन गुलाबी, रातें गुलाबी, 
सुबह गुलाबी, शामें गुलाबी।
ग़र तू हमसफ़र हो तो, 
ज़िंदगी की राहें गुलाबी।

तेरा खिलखिलाकर हँसना,
हँसकर बातें करना,
गले लगाना,
गले लगना...
लगकर गले,
जीभर के रोना,
आँसुओं से, 
तन-मन,
गीला करना..

सिसकना,
रुँधे गले से,
भर्यायी आवाज़ में,
शिकायती लहज़े में,
गुस्से से आँखे दिखाना,
अपना हक़ जताना,
समझना,
समझाना,
मनाना,
और फिर,
मान जाना,
सब याद है...
सब याद है...
             ....(क्रमशः)

       (HAPPY ROSE DAY)

               -शैलेन्द्र राजपूत
         (#हिंदी_साहित्य_सागर)
               उन्नाव, उत्तर प्रदेश
                  07.02.2023

©HINDI SAHITYA SAGAR
  #Rose #roseday #Love #poem 
दिन गुलाबी, रातें गुलाबी, 
सुबह गुलाबी, शामें गुलाबी।
ग़र तू हमसफ़र हो तो, 
ज़िंदगी की राहें गुलाबी।

तेरा खिलखिलाकर हँसना,
हँसकर बातें करना,

#Rose #roseday Love #poem दिन गुलाबी, रातें गुलाबी, सुबह गुलाबी, शामें गुलाबी। ग़र तू हमसफ़र हो तो, ज़िंदगी की राहें गुलाबी। तेरा खिलखिलाकर हँसना, हँसकर बातें करना, #हिंदी_साहित्य_सागर

181 Views