Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी में अभी थोड़ा अंधेरा है। खुशियों का पैमाना

जिंदगी में अभी थोड़ा अंधेरा है।
खुशियों का पैमाना आधा अधूरा है।
लगता है वक्त ने रोका है खुद को।
गमों का बादल लंबे वक्त से ठहरा है।
थोड़ी खुशियां, थोड़ी उम्मीदें, थोड़ी सी मेहनत,
ख्वाइशों का फेहरिस्त भी मेरा थोड़ा थोड़ा है।
कोशिशों से कहीं तो आसमान बनाऊंगा खुद का,
कोशिशों से कहीं तो आसमान बनाऊंगा खुद का।
कोशिशों से ही तो जिदंगी को सहारा है।

©Rudeb Gayen
  #उम्मीदें_टूटती_नहीं #रोशनीकीउम्मीदें #ख्वाइश_ए_जिंदगी🙇 #कोशिश