Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने कहा, एक बात बताओ यार, दो में से तुम्हे

किसी ने  कहा, एक  बात  बताओ  यार,
दो में से तुम्हें क्या चाहिए, यार या प्यार।
किं कर्तव्य विमूढ़, निर्णय करूँ  तो कैसे,
दो राहों पर  खड़ा मैं, करता रहा विचार।

जाने कैसी आई है, जीवन में ये अड़चन,
यार मेरा दिल तो, प्यार उसकी धड़कन।
निरुत्तर मैं  हो गया, कैसे करूँ  उपचार,
दो राहों पर खड़ा मैं, करता रहा विचार।

हे ईश्वर तू  दे मुझको, कोई  ऐसी शक्ति,
तू ही कर अब निर्णय, देकर कोई युक्ति।
दो नेत्र  दो बाजू मेरे, कैसे  किसे हटाऊँ,
एक है  मेरी श्रद्धा, तो दूजा है अनुरक्ति। सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "यार या प्यार" बहुत ही ख़ूबसूरत तथा तुलनात्मक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼वैसे तो प्यार और दोस्ती में कभी तुलना होनी ही नहीं चाहिए, दोनों की अपनी एक जगह तथा मायने हैं।

🌼किन्तु रचनाओं में कल्पना एक अभिन्न अंग है तो यदि तुलना कभी करनी पड़ती है तो उस स्थिति का चिंतन अपने अपने तरीके से आप को करना है।
किसी ने  कहा, एक  बात  बताओ  यार,
दो में से तुम्हें क्या चाहिए, यार या प्यार।
किं कर्तव्य विमूढ़, निर्णय करूँ  तो कैसे,
दो राहों पर  खड़ा मैं, करता रहा विचार।

जाने कैसी आई है, जीवन में ये अड़चन,
यार मेरा दिल तो, प्यार उसकी धड़कन।
निरुत्तर मैं  हो गया, कैसे करूँ  उपचार,
दो राहों पर खड़ा मैं, करता रहा विचार।

हे ईश्वर तू  दे मुझको, कोई  ऐसी शक्ति,
तू ही कर अब निर्णय, देकर कोई युक्ति।
दो नेत्र  दो बाजू मेरे, कैसे  किसे हटाऊँ,
एक है  मेरी श्रद्धा, तो दूजा है अनुरक्ति। सुप्रभात,
🌼🌼🌼🌼

🌼आज का हमारा विषय "यार या प्यार" बहुत ही ख़ूबसूरत तथा तुलनात्मक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा।

🌼वैसे तो प्यार और दोस्ती में कभी तुलना होनी ही नहीं चाहिए, दोनों की अपनी एक जगह तथा मायने हैं।

🌼किन्तु रचनाओं में कल्पना एक अभिन्न अंग है तो यदि तुलना कभी करनी पड़ती है तो उस स्थिति का चिंतन अपने अपने तरीके से आप को करना है।

सुप्रभात, 🌼🌼🌼🌼 🌼आज का हमारा विषय "यार या प्यार" बहुत ही ख़ूबसूरत तथा तुलनात्मक है, आशा है आप लोगों को पसंद आएगा। 🌼वैसे तो प्यार और दोस्ती में कभी तुलना होनी ही नहीं चाहिए, दोनों की अपनी एक जगह तथा मायने हैं। 🌼किन्तु रचनाओं में कल्पना एक अभिन्न अंग है तो यदि तुलना कभी करनी पड़ती है तो उस स्थिति का चिंतन अपने अपने तरीके से आप को करना है। #YourQuoteAndMine #yqhindi #writerscafeplateform #लिखते_रहो_बढ़ते_रहो #wc_7_यार_या_प्यार #collab_with_wc