Nojoto: Largest Storytelling Platform

शाख से टूट कर पत्ते गिरे मिट्टी में हुए विलीन मिट

शाख से टूट कर पत्ते गिरे मिट्टी में हुए विलीन
मिट कर भी अपनी जड़ों को पोषणे मे है तल्लीन 

चाह नहीं उन पत्तों में कोई उनका कोई गुणगान करें
मिट कर भी खुद छोड़ देने वाले पेड़ का ही ख्याल करें

संस्कार की परछाई कर्मो में नजर आती है
ना जाने बेटियां बेटों से कम क्यों नजर आती है 
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla
  संस्कार

संस्कार #शायरी

1,009 Views