Nojoto: Largest Storytelling Platform

पंडित (दोहे) मंत्रों का भण्डार है, पंडित जी के पा

पंडित (दोहे)

मंत्रों का भण्डार है, पंडित जी के पास।
ज्ञानी सब कहते इन्हें, काम करें ये खास।।

धोती कुर्ता ये पहन, चलते सीना तान।
कभी बुलावा भी मिले, ये इनका अरमान।।

भक्ति भाव में डूबते, करते राम प्रचार।
विधिवत ही सब ये करें, होता वही आधार।।

पंडित जी को दक्षिणा, और मिले सम्मान।
कहते हैं सज्जन सभी, हो मुख पर मुस्कान।।

पंडित जी का कर्म है, देना उचित सलाह।
सबको राहत ही मिले, तभी खुशी की थाह।।
.............................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #पंडित #दोहे #nojotohindi

#Bhavana kmishra Monu Kumar Pramod Singh Kajol Pushap Rakhie.. "दिल की आवाज़"  Lalit Saxena R K Mishra " सूर्य " Pallavi Pandey Anand Vijay Praveen Jain "पल्लव"