Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे बाद यह बज्म ए सुखन कहां होगा वोह शेरों गजलो

हमारे बाद यह बज्म ए सुखन कहां होगा
वोह शेरों गजलो में फिर हक कहा अयां होगा?

हम ही को ढूंढा करेगी तन्हां तन्हांई
हमारा जर्फ कवानिन् में बयान होगा,

हम अहले जर्फ कभी हारते नही लेकिन
हम हार जायेंगे ऐ दिल तुम्हारा क्या होगा?

मसीहा खुद को बनाने में फायदा क्या है?
बनेगी सूली मसीहा वहां टंगा होगा,

नए रिवाज बनाए गए मुहब्बत में
बयान क्या ही करे कैसे अब भला होगा,

हमे सिखाया गया घर से चुप रहो उसदम
जो बोलता है भला उम्र में बड़ा होगा,

नए जमाने के लोगो को अब नहीं मालूम
बुराई करने से आगे बड़ा बुरा होगा,

हमारी साख के कटने की इक वजह यह है
न होगा आज जो पैसा तो आगे क्या होगा?

वासियतो का समर मुझ में है अभी महफूज
ना होंगे ‘शाह‘ जमाने में घर का क्या होगा?

– अस शाह मोहम्मद शाहबाज मियां

©SHAH MOHAMMAD SHAHBAZ MIYA
  #writer #शेर #शायरी #गजल #सच