दिल के करीब के रिश्ते दिल के अजीज हो,जरूरी तो नहीं

दिल के करीब के रिश्ते
दिल के अजीज हो,जरूरी तो नहीं
और कोई धड़कन बन जाये,फिर भी
रिश्ते निभाये,जरूरी तो नहीं
जरूरी ये है कि,कौन सफ़र को मंज़िल दे
कोई मंज़िल पे आकर भी रुक जाए, जरूरी तो नहीं

©paras Dlonelystar
  जरूरी तो नहीं
#parasd #nojotoshaayari #जरूरी_तो_नहीं #रिश्ते #मंज़िल
play