Find the Best मंज़िल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ghumnam Gautam
हसीं नज़रों से देखा था किसी ने इक नज़र हमको दवाएँ क्या दुआएँ भी रहीं फिर बे-असर हमको बता दें किसलिए हम रास्तों से इश्क़ करते हैं! हक़ीक़त मंज़िलों की क्या है इसकी है ख़बर हमको ©Ghumnam Gautam #नज़र #इश्क़ #रास्ते #मंज़िल #हक़ीक़त #ghumnamgautam
बेजुबान शायर shivkumar
किसी को मंज़िल की भूख है , तो किसी को पैसों की प्यास है पर सच कहूँ तो , मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है। ©Shivkumar #RoadTrip #Nojoto #nojotohindi #Road किसी को #मंज़िल की #भूख है , तो किसी को #पैसों की #प्यास है पर #सच कहूँ तो मेरे लिए ये #सफर ही ख़ास है।
बेजुबान शायर shivkumar
हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का इंतज़ार नहीं कर रहा खुश होने के लिए कुछ सफर का मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं l। ©Shivkumar #RoadTrip #Road #Nojoto #nojotohindi हर #मुसाफिर यहाँ #मंज़िल का #इंतज़ार नहीं कर रहा #खुश होने के लिए कुछ #सफर का #मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं l।
paras Dlonelystar
मिला कभी,कभी,बिछड़ गया मंज़िलों से परे,कहीं, निकल गया न पूछे पता,न ढूंढे कोई मुझे मैं गुमशुदा, जब भी जिधर गया ©paras Dlonelystar #outofsight #parasd #गुमशुदा #मैं #मंज़िल
#outofsight #parasd #गुमशुदा #मैं #मंज़िल
read moreGhumnam Gautam
चले थे साथ जो वो सब-के-सब मंज़िल पे जा बैठे भटकना था शग़ल मेरा,भटकता हूँ अभी तक मैं ©Ghumnam Gautam #snowpark #साथ #मंज़िल #शग़ल #ghumnamgautam
#snowpark #साथ #मंज़िल #शग़ल #ghumnamgautam
read moreDeath_Lover
ज़िन्दगी है "हिमांश", अगर किसी मन्ज़िल का किनारा होता न तो तुमको बहुत पहले ही मिल गया होता॥ ◆मेरे_राम◆ ©Death_Lover #मेरे_राम #मंज़िल #किनारा #प्रेम #ज़िन्दगी #राम #talaash
paras Dlonelystar
दिल के करीब के रिश्ते दिल के अजीज हो,जरूरी तो नहीं और कोई धड़कन बन जाये,फिर भी रिश्ते निभाये,जरूरी तो नहीं जरूरी ये है कि,कौन सफ़र को मंज़िल दे कोई मंज़िल पे आकर भी रुक जाए, जरूरी तो नहीं ©paras Dlonelystar जरूरी तो नहीं #parasd #nojotoshaayari #जरूरी_तो_नहीं #रिश्ते #मंज़िल
जरूरी तो नहीं #parasd #nojotoshaayari #जरूरी_तो_नहीं #रिश्ते #मंज़िल
read moreManish Raaj
मंज़िल की दस्तक़ _______________ मैं क़दम-दर-क़दम बढ़ता गया खुद से कुछ यूँ जुड़ता गया जिस मंज़िल की दस्तक़ को रास्ते का ठोकर समझा उसी ठोकर से मेरी मंज़िल संवारती गयी मनीष राज ©Manish Raaj #मंज़िल की दस्तक़
#मंज़िल की दस्तक़
read moreparas Dlonelystar
बहुत हुआ चलना अकेले, अब और नहीं ज़िन्दगी और इसके झमेले अब और नहीं कहीं कैद है जो ज़िन्दगी के पलछीन अजर खयालों के खाई में उतर जाना अब और नहीं अब और नहीं कि उम्मीदों से मिले तन्हा सफर मंज़िल के नाम पर, ख़ुद को मिटाना,अब और नहीं ©paras Dlonelystar अब और नहीं #parasd #nojotoshayari #PoetryMonth #ज़िन्दगी #मंज़िल #सफर
अब और नहीं #parasd #nojotoshayari #poetrymonth #ज़िन्दगी #मंज़िल #सफर
read moreShabd_Unfiltered
"बस बोल दिया और लिख दिया" #सफर #मंज़िल #हिन्दी #इश्क़ #Hindi #nojotohindi #poem #voice_of_heart #Trending
read more