Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये काली रातें ही तो मेरी गवाही में है रौशनी में त

ये काली रातें ही तो मेरी गवाही में है 
रौशनी में तो मैं दोहरी किरदार जी रही हूँ  ।

नवरात्रि में पूज रहे हैं माँ दुर्गा को सब 
मैं अब भी खुद से ही आंखें चुरा रही हूँ  ।

किस्मतों में जो लिखा है वो होकर रहेगा ,
ये दुख, ये दर्द ,ये तकलीफ़ें बस मेरी है 
अब मैं इनसे अपना रिश्ता निभा रही हूँ  ।

दर -दर भटकने से किस्मत नहीं बदला करते 
इसलिए मैं अपने आज से कल को बेहतर बना रही हूँ ॥

©Rakhi Jha
  #navratri 
#special 
#maa 
#Durgapuja 
#Motivation 
#Nojoto 
#rakhikumarijha