Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़्यालों की दुनिया निकलकर थोड़ा ख़्यालों की दुनिय

ख़्यालों की दुनिया 
निकलकर थोड़ा ख़्यालों की दुनिया से हकीक़त 
को भी थोड़ा जीना सीख लो,

कब तक ख़्यालों में ही भटकते रहोगे थोड़ा अपने
भविष्य के प्रति जागरूक होना सीख लो, 

कब तक ऐसे वक्त बिताना कब तक भाग्य भरोसे
रहोगे थोड़ा परिश्रम करना सीख लो,

आज जो वक्त है कल फिर न मिलेगा कल पर कब
तक टालते रहना अब तो हकीक़त की दुनियां भी
देखना सीख लो,

आज उम्र है ख़्यालों को सच करके अपने भविष्य
को संवारने की जीवन को अपने समझना सीख लो,

कब तक इस भूलभुलैया सी ख़्यालों की दुनिया 
में रहना अब तो सही मंजिल की राह तलाशना सीख 
लो, #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC35 #ख़्यालोंकीदुनिया
#विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़    
#tarunasharma0004
ख़्यालों की दुनिया 
निकलकर थोड़ा ख़्यालों की दुनिया से हकीक़त 
को भी थोड़ा जीना सीख लो,

कब तक ख़्यालों में ही भटकते रहोगे थोड़ा अपने
भविष्य के प्रति जागरूक होना सीख लो, 

कब तक ऐसे वक्त बिताना कब तक भाग्य भरोसे
रहोगे थोड़ा परिश्रम करना सीख लो,

आज जो वक्त है कल फिर न मिलेगा कल पर कब
तक टालते रहना अब तो हकीक़त की दुनियां भी
देखना सीख लो,

आज उम्र है ख़्यालों को सच करके अपने भविष्य
को संवारने की जीवन को अपने समझना सीख लो,

कब तक इस भूलभुलैया सी ख़्यालों की दुनिया 
में रहना अब तो सही मंजिल की राह तलाशना सीख 
लो, #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC35 #ख़्यालोंकीदुनिया
#विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़    
#tarunasharma0004