Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो कहता रहा के ज़िंदगी में चैन होता है जब तक के उस

वो कहता रहा के ज़िंदगी में चैन होता है
जब तक के उसने इश्क करके नहीं देखा था
वो कहता रहा के खुदा नहीं होता
जब तक के उसने गौर से आईना नहीं देखा था 

उस रोज़ वो छत पर नाच रही थी बरसात में
भीगे बदन,लबों को चूमती बूंदों के साथ
अभी तक जिंदा इसीलिए हो तुम
क्योंकि तुमने वो जानलेवा मंजर नहीं देखा था 

तख्त हज़ारे में बादशाहों जैसी ज़िंदगी बसर करता था रांझा
जब तक के उसने हीर को नहीं देखा था
वैरागी जोगी था राम उस पल तक
जिस पल तक बागीचे में उसने सीता को नहीं देखा था 

असली तलाश क्या होती है वो जानता ही नहीं था
जब तक के उस छोटे बच्चे को कूड़े में रोटी ढूंढते नहीं देखा था
मंदिर मस्जिदों गिरजों में भटकता था रब की तलाश में दैत्य ताउम्र
जब तक के उसने अपने दिल में झांक कर नहीं देखा था 

इश्क़ में डूबे जिस्मों के मिलन को तुम नापाक कहते हो
उनके नाज़ुक लबों को छूना,गेसुओं को सहलाना तुम हराम कहते हो
शिकायत नहीं करता तुमसे मैं ओ दीन ओ ईमान वालों
तुमने भी ख़ुद को पैदा होते नहीं देखा था ..

©Andy Mann
  #thinkaboutit  Neel Ak.writer_2.0 0 Paakhi Sharma Hardik Mahajan  Ritu Tyagi heartlessrj1297 Shilpa priya Dash Sethi Ji Jack Sparrow  Geet Sangeet Anshu writer vineetapanchal I am MiraJ