Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्त्री होना आसान नहीं धीरज सहनशीलता संयम सबको म

स्त्री होना आसान नहीं 

धीरज सहनशीलता संयम
 सबको मिलता ये वरदान नहीं ,

पूरे परिवार की जिम्मेदारी
 फिर भी मिलता सम्मान नहीं ,

रो लेती है खुद में 
सामने वाले को होता इसका ज्ञान नहीं ,

स्त्री होना आसान नहीं

ख़ुद के लिया जो जिया
उपहार मिला
परिवार का रखती ध्यान नहीं

स्त्री होना आसान नहीं

स्वयं निर्णय ले 
इतना भी अधिकार नहीं
इनसे पूछूं उनसे पुछु 
तब होता निर्णय स्वीकार सही

स्त्री होना आसान नहीं

मां पत्नी बहू बेटी
जननी संसार वहीं 
पहरेदारी तुझ पर कितनी 
 स्वयं का खुद पर अधिकार नहीं

स्त्री होना आसान नहीं !

©kanchan Yadav
  #स्त्री