Nojoto: Largest Storytelling Platform

#hindiurdusahitya#kavita#gazal#shayari#

#hindiurdusahitya#kavita#gazal#shayari#
                    _&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
साथ मेरे कारवां है था गुमां मुझको कभी। 
ख्वाब में मैं उम्र भर तन्हा सफर करता रहा। 
उनको ये अहसास भी है मुझको कब मालूम है। 
हाँ मगर उनका असर मुझ पर असर करता रहा।।
कौन है अपना पराया और मुहब्बत है किसे। 
जिसको जब मौका मिला वो उम्र भर छलता रहा।। 
क्या लहू का जर्फ है सारा जहाँ खुदगर्ज है।। 
जिस लहू पर आस थी वो  ही दगा करता रहा।।  _...शेष
              आशुतोष अमन🙏🙏

©Aashutosh Aman.
  #Karavan