Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना तेरे शहर में नए है इसलिए गुमनाम से है पर अपन

माना तेरे शहर में नए है इसलिए गुमनाम से है 
पर अपने शहर में सखी अच्छी पहचान रखते हैं

बेशक नहीं आते नजरहर जगह क्योंकी
हम खास वजहों से ही शिरकत करते हैं

पसंद नहीं हमे दूसरों के चरित्र चित्रण की बातें
काम से काम रखते हैं बदलते दौर पर नजरें

खुद की खूबी और खामियां को खुद भी अच्छे हैं समझते
जानते है हद अपनी इसलिए चने के झाड़ पर नहीं चढते
बबली भाटी फैसला

©Babli BhatiBaisla
  पहचान

पहचान #शायरी

1,617 Views