Nojoto: Largest Storytelling Platform

विरासत में ना हो मगर चाहिए था मुझे आसमाँ पे भी घर

विरासत में ना हो मगर चाहिए था
मुझे आसमाँ पे भी घर चाहिए था

कहाँ तक मसाफ़त ये ज़िद्दी रहेगी
ज़मीं को ज़मीं पे सिफ़र चाहिए था

रटाओगे कितना सियाही को मिसरे
कलम में भी होना हुनर चाहिए था

सुना है कि मौजों में ताकत नहीं है
हवाओं की तह में जिगर चाहिए था

मेरी मन्ज़िलें क़ीमती मिल्कियत थीं 
क्यूँ नीलामियों को सफ़र चाहिए था

मुझे तोड़ने वाले ख्वाबों के 'क़ासिद'
इरादों में थोड़ा असर चाहिए था तीसरा शे'र हमारे कॉपी-पेस्ट वाले भाइयों एवं बहनों को समर्पित

मसाफ़त - Journey - सफ़र

सिफ़र -Zero - शून्य

मिल्कियत - Property - सम्पदा
विरासत में ना हो मगर चाहिए था
मुझे आसमाँ पे भी घर चाहिए था

कहाँ तक मसाफ़त ये ज़िद्दी रहेगी
ज़मीं को ज़मीं पे सिफ़र चाहिए था

रटाओगे कितना सियाही को मिसरे
कलम में भी होना हुनर चाहिए था

सुना है कि मौजों में ताकत नहीं है
हवाओं की तह में जिगर चाहिए था

मेरी मन्ज़िलें क़ीमती मिल्कियत थीं 
क्यूँ नीलामियों को सफ़र चाहिए था

मुझे तोड़ने वाले ख्वाबों के 'क़ासिद'
इरादों में थोड़ा असर चाहिए था तीसरा शे'र हमारे कॉपी-पेस्ट वाले भाइयों एवं बहनों को समर्पित

मसाफ़त - Journey - सफ़र

सिफ़र -Zero - शून्य

मिल्कियत - Property - सम्पदा

तीसरा शे'र हमारे कॉपी-पेस्ट वाले भाइयों एवं बहनों को समर्पित मसाफ़त - Journey - सफ़र सिफ़र -Zero - शून्य मिल्कियत - Property - सम्पदा #Need #yqbaba #gazal #yqdidi #yqtales #yqurdu #yqbhaijan #yqhindi