Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंतज़ार! सबको है किसी ना किसी का इंतज़ार, कभी सागर स

इंतज़ार!
सबको है किसी ना किसी का इंतज़ार,
कभी सागर से भी गहरा है ये इंतज़ार,
तो कभी बारिश की बूंदो सा इंतज़ार,
कभी बेचैनी,तो कभी ख़ुशी इंतजार,
कभी अधूरा, तो कभी एक नया इंतजार ,
जो भी है,बड़ा हसीन होता है इंतज़ार,
मोहब्बत का तो दूसरा नाम ही इंतज़ार।
मेरे लिए तो मेरी ये जिंदगी ही एक इंतजार,
कब ख़त्म होगा ये,अब है उस पल का इंतजार।
अब है उस पल का इंतजार 😊

©Shraddha
  #इंतजार