Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पंछी जो अरसों से कैद था पिंजरे में उसे आसमां अं

एक पंछी जो अरसों से कैद था पिंजरे में
उसे आसमां अंजाना सा लगता है
पंख होते हुए भी उड़ने से डर सा लगता है
दूसरे पंछी पराए से लगते हैं 
अपना पिंजरा घर सा लगता है 
उड़ने की चाहत बेबुनियादी लगती है
दूर से ही हर नज़ारा प्यारा सा लगता है
पिंजरे का दरवाज़ा खुला होने पे भी
उसे अंदर ही रहना अच्छा सा लगता है 
@deepalidp

©Deepali dp
  #deepalidp #rahaterooh #mojzamiracle #Dilkibaatein #cage