Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू किसी जादूगर से कम तो नहीं हैं नया शहर, नए लोग,

तू किसी जादूगर से कम तो नहीं हैं

नया शहर, नए लोग,
अनजानों के बीच कुछ जाने पहचाने से दोस्त,
पर हर लम्हा मैं तरसु बस तेरी एक झलक पाने को।
बिना साथ रहते हुए भी जाने कैसे तू हरदम मेरे पास हैं,
महसूस करता हूं तुझे हर घड़ी हर पल,
तू किसी जादूगर से कम तो नहीं हैं।।

तेरे हंसते हुए चेहरे को हैं मैंने अपने आखों में बसाया,
तू जहां होगी, जैसी होगी, खुश होगी, कहकर दिल को हैं मैने अपने बहलाया,
जा अब नहीं सोचता तेरे बारे में, खुद को ये हरबार हैं मैंने समझाया,
पर नदी को समंदर में जा मिलने से भला कौन हैं जो आज तक रोक पाया।।

तुझसे दूर होने के बाद से जिंदगी जैसे एक बुरा सपना सा हैं,
तू साथ हो तो ये सारा जग लगे मुझे अपना सा हैं।
तेरे नाम ही कर दी हैं पूरी अपनी ये ज़िंदगी,
तेरा हाथ मेरे हाथों में हो तो जिंदगी ये गुलज़ार हैं।।

नया शहर, नए लोग,
अनजानों के बीच कुछ जाने पहचाने से दोस्त,
पर हर लम्हा मैं तरसु बस तेरी एक झलक पाने को।
बिना साथ रहते हुए भी जाने कैसे तू हरदम मेरे पास हैं,
महसूस करता हूं तुझे हर घड़ी हर पल,
तू किसी जादूगर से कम तो नहीं हैं।।

©Ahel Choudhury
  तू किसी जादूगर से कम तो नहीं
#Love #poem #poetsofinstagram #wordgasm #loveintheair❤ #hindi_poetry #distancerelationship

तू किसी जादूगर से कम तो नहीं #Love #poem #poetsofinstagram #wordgasm loveintheair❤ #hindi_poetry #distancerelationship

149 Views