जब कोई जंगली फूलों को किसी माली के हाथ में दिया जा

जब कोई जंगली फूलों को
किसी माली के हाथ में दिया जाता है
माली ने उन्हें सुंदरता प्रदान करता है
माली यह नहीं देखता 
फूल जंगली हो या 
किसी सुन्दर बगीचे के है 
अंजान फूलों की देखभाल करना
और उसको सुंदरता देना
माली का धर्म है ।।

©℘ųཞŋą ƈɧąŋɖཞą ཞąŋą 
  #Flower #Sayeri
play