Nojoto: Largest Storytelling Platform

जय श्री श्याम फिर मेरा भरोसा डगमगाने लगा मेरा

जय श्री श्याम





फिर मेरा भरोसा डगमगाने लगा
मेरा बाबा मुझे याद आने लगा
सबको थामा है जिसने गिरते हुए
हर मुश्किल से मुझको बचाने लगा!! 

सबकी बिगड़ी बनाने में  देर न की
मेरा काम भी वो बनाने लगा
मन मन्दिर सब तुझसे रोशन
बाबा, हारे का सहारा कहलाने लगा!!

©Raam Sevariya
  #jaishrishyam #Khatushyam #raamsevariya #poem #Shayari