Nojoto: Largest Storytelling Platform

#DearZindagi #Dear Zindagi जबसे शुरू हुईं हो, तबस

#DearZindagi #Dear Zindagi 
जबसे शुरू हुईं हो,
तबसे रिश्तों में बंध गई हो,
तेरी क्या तारीफ़ की जाए ए ज़िंदगी,
कभीं दुख देती हो, तो कभी हसा देती हो,
तेरा कोई एक पल तू चैन से जीने नहीं देती,
शिकवे तो तुझसे बहुत हैं ए ज़िंदगी,
पर जो तूने मुझे दिया, वो बहुतों को नसीब नहीं,
कब ख़तम होगीं तू ये कोई नहीं जानता,
पर फ़िर भी एक बेहतर जिंदगी बनाने के लिए
सब जिए जा रहे हैं | #DearZindagi #nojotohindi #hindiwriteups #hindiwords #poem#poetry#hindipoetry #rishte#naate#zindagi#life#upsdowns#destiny #happiness
#DearZindagi #Dear Zindagi 
जबसे शुरू हुईं हो,
तबसे रिश्तों में बंध गई हो,
तेरी क्या तारीफ़ की जाए ए ज़िंदगी,
कभीं दुख देती हो, तो कभी हसा देती हो,
तेरा कोई एक पल तू चैन से जीने नहीं देती,
शिकवे तो तुझसे बहुत हैं ए ज़िंदगी,
पर जो तूने मुझे दिया, वो बहुतों को नसीब नहीं,
कब ख़तम होगीं तू ये कोई नहीं जानता,
पर फ़िर भी एक बेहतर जिंदगी बनाने के लिए
सब जिए जा रहे हैं | #DearZindagi #nojotohindi #hindiwriteups #hindiwords #poem#poetry#hindipoetry #rishte#naate#zindagi#life#upsdowns#destiny #happiness