Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो होड़ में है सबको चिंता है समाजवादी होने और दिखने

वो होड़ में है सबको
चिंता है समाजवादी
होने और दिखने की 
वो मंचों से योजनाओं
से, घोर समाजवादी होने
का पाखंड करेंगे
न्याय स्वतंत्रता समानता
जैसे संवैधानिक शब्दों पर
लच्छेदार भाषण देंगे
कुछ खैरात की घोषणाएं
भी होगी,गरीबो को एक
मानवतावादी चेहरा भी
दिखाना समाजवादी चिंतन 
है,पूँजीवादी दिमाग की 
सुरक्षा समाजवादी खोल 
में ही है,ये उन्हे पता है
ये पेशेवर लोग है #समाजवाद
वो होड़ में है सबको
चिंता है समाजवादी
होने और दिखने की 
वो मंचों से योजनाओं
से, घोर समाजवादी होने
का पाखंड करेंगे
न्याय स्वतंत्रता समानता
जैसे संवैधानिक शब्दों पर
लच्छेदार भाषण देंगे
कुछ खैरात की घोषणाएं
भी होगी,गरीबो को एक
मानवतावादी चेहरा भी
दिखाना समाजवादी चिंतन 
है,पूँजीवादी दिमाग की 
सुरक्षा समाजवादी खोल 
में ही है,ये उन्हे पता है
ये पेशेवर लोग है #समाजवाद
kamalsharma8553

kamal sharma

New Creator