Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जो आस पास देखती हूॅं, महसूस करती हूॅं वो लिख

White जो आस पास देखती हूॅं, महसूस करती हूॅं
वो लिख देती हूॅं।
तरह-तरह के ख़याल आते रहते हैं दिल में 
वो सारे ख़याल लिख देती हूॅं।

लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं ना कि 
अपने ख़यालों की तरह या और लोगों की तरह 
दिल ही बदल जाता है मेरा और 
मैं अपने जज़्बात भी बदल देती हूॅं।

और ना ही मेरी नाराज़गी के हिसाब से 
मेरे दिल में रहनेवाले लोग बदलते हैं 
और ना ही उनके लिए दिल में मौजूद 
एहसासात को मैं बदल सकती हूॅं।

कुछ ख़याल बस मेरे ख़याल ही होते हैं 
अब ये लोगों को मैं कहाॅं तक समझा सकती हूॅं??

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#rishte 
#Khayaal 
#nojotohindi 
#Quotes 
#27May