Nojoto: Largest Storytelling Platform

वह जब अपने जज्बातों को बयां करती है एक नहीं हजार ब

वह जब अपने जज्बातों को बयां करती है
एक नहीं हजार बार उन पलों को याद करती है
जो एक आस के साथ उससे जुड़े होते है
उसे बेड़ियों में बांधे उसके सामने खड़े होते है
उसको समझना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि
एक लड़की अपने से ज्यादा
 अपनो की बात करती हैं।।

©Repressed desire
  #लड़की 
मैं मात्र लड़की नहीं हूं, मुझे घर से बाहर पैर रखने से पहले घर परिवार समाज और देश के सम्मान के बारे में सोचना पड़ता हैं ,,,
एक बहुत पुरानी कहावत है -एक लड़की केवल लड़की नहीं होती वह पूरे समाज और देश की बेटी भी होती है,,,, और इसी कारण वह अपने जज्बातों को दबा लेती है और हम कहते है कि लड़की को कौन समझे,,,,🙏🙏
#nojoto❤

#लड़की मैं मात्र लड़की नहीं हूं, मुझे घर से बाहर पैर रखने से पहले घर परिवार समाज और देश के सम्मान के बारे में सोचना पड़ता हैं ,,, एक बहुत पुरानी कहावत है -एक लड़की केवल लड़की नहीं होती वह पूरे समाज और देश की बेटी भी होती है,,,, और इसी कारण वह अपने जज्बातों को दबा लेती है और हम कहते है कि लड़की को कौन समझे,,,,🙏🙏 nojoto❤ #Motivational

710 Views