Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये ज़रूरी तो नहीं कि एक-दूसरे से दूर हो जाऍंगे हम

ये ज़रूरी तो नहीं कि एक-दूसरे से दूर हो जाऍंगे हम 
ये भी तो हो सकता है कि जब तक ज़िंदगी रहेगी,
ऐसे ही एक-दूसरे के लिए मौजूद रहें हम।
यूॅं तो मिलकर भी बिछड़ जाते हैं लोग कई,
तो क्या ये अच्छा नहीं कि एक-दूसरे से दूर हो कर भी 
एक-दूसरे का एहसास रखते हैं हम,
एक-दूसरे के दिल के पास रहते हैं हम।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #nojotohindi 
#Quotes 
#17Feb