Find the Best 17Feb Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about7 love days of feb, feb days of love, love poem famous feb 14, feb love days, feb love week,
Sh@kila Niy@z
किसी ने कहा है कि ... Respect के बिना मोहब्बत भी गाली लगती है। और जिस रिश्ते में यक़ीन नहीं उस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोई वजह ही नहीं होती है। अब ये बातें किस ने कही हैं ये तो पता नहीं लेकिन ये बातें मुझे तो बिलकुल सही लगती हैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #khayaal #nojotohindi #Quotes #17Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Khayaal #nojotohindi #Quotes #17Feb
read moreSh@kila Niy@z
White दिल से जुड़े रिश्ते को ख़ूबसूरत बनाए रखने के लिए उस रिश्ते को हर रोज़ तराशना पड़ता है। इक-दूसरे से सिर्फ़ बहस करने से ज़्यादा इक-दूसरे की बात को सब्र और मोहब्बत के साथ सुनना और समझना पड़ता है। अपनी अना से भी ऊपर सामने वाले इंसान की क़द्र और अहमियत को रखना पड़ता है। "बस मैं ही सही हूँ " से भी ज़्यादा "तुम ज़रूरी हो" ये एहसास इक-दूसरे को अपने बरताव से महसूस कराना पड़ता है। छोटी-छोटी बातों को और ख़ुशियों को जैसे इक-दूसरे के साथ हम बाॅंटते हैं, उसी तरह मुश्किल वक़्त में और तकलीफ़ में इक-दूसरे का सहारा और हौसला बनना पड़ता है। सिर्फ़ मोहब्बत भरी बड़ी-बड़ी बातें करने से हर किसी का दिल नहीं बहलता, अपनी मोहब्बत को अपने बरताव से भी साबित करना पड़ता हैं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #mohabbat #Bartaav #nojotohindi #Quotes #17Feb #Moon
Sh@kila Niy@z
किसी ने क्या ख़ूब कहा है कि.... किसी की सच्ची मुहब्बत मालूम करनी है अगर तो उसके ग़ुस्से में तुम्हारे लिए इस्तेमाल किए गए अल्फ़ाज़ और तुम्हारे लिए उसके जज़्बात देखो । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #hibiscussabdariffa #17Feb
Sethi Ji
दुनिया में बेवफाई से बड़ी कोई सज़ा नहीं होती जिनसे होती हैं उम्मीद , उनसे कभी वफ़ा नहीं होती मारते हैं वोह सीने में कंजर डाल कर आँखों में आंखे ऐ मेरे ख़ुदा उससे खूबसूरत मौत की अदा नहीं होती कौन कहता हैं हमेशा मन का करना चाहिए ज़िन्दगी में दूसरों का ख्याल भी रखना चाहिए याद रखना दोस्तों , दिल की हर बात ख़ुदा की रज़ा नहीं होती ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 ©Sethi Ji 💝💝 मोहब्बत का अंजाम 💝💝 आज हमारी मोहब्बत का अंजाम लिख देना ।। अपनी ज़िन्दगी के सारे दुख-दर्द मेरे नाम लिख देना ।। दुनिया वाले जब पूछेंगे हमारी इश्क़ की दास्तान को
💝💝 मोहब्बत का अंजाम 💝💝 आज हमारी मोहब्बत का अंजाम लिख देना ।। अपनी ज़िन्दगी के सारे दुख-दर्द मेरे नाम लिख देना ।। दुनिया वाले जब पूछेंगे हमारी इश्क़ की दास्तान को
read moreSethi Ji
लिखी तेरी वफ़ा को कागज़ पर वोह कागज़ कोरा का कोरा रह गया मेरा जिस्म तेरी बेवफाई का हर सितम सह गया जो बचा था तेरा इश्क़ मेरी आँखों में वोह आज आंसू बन कर बह गया खुद की अपनी मर्ज़ी हर कदम पर और आज तू मुझे बेवफ़ा कह गया 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji ♥️🌟 प्यार एक मौका 🌟♥️ ♥️🌟 प्यार एक धोखा 🌟♥️ प्यार में कभी कोई सौदा नहीं होता ।। दिल ले कर , दिल का धोखा नहीं होता ।। यह इश्क़ हैं जनाब निभाना पड़ता हैं लुटा कर अपनी वफाएं
♥️🌟 प्यार एक मौका 🌟♥️ ♥️🌟 प्यार एक धोखा 🌟♥️ प्यार में कभी कोई सौदा नहीं होता ।। दिल ले कर , दिल का धोखा नहीं होता ।। यह इश्क़ हैं जनाब निभाना पड़ता हैं लुटा कर अपनी वफाएं
read morePriya Gour
हदय जब पीडित होता हैं मौन स्वीकार हो जाता हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #17Feb 10:02 #hibiscussabdariffa
❤🌸 #17Feb 10:02 #hibiscussabdariffa
read moreSh@kila Niy@z
दिल तो ख़ैर दुखा बहुत है आज भी लेकिन यक़ीन है मुझे कि कोई न कोई वजह तो ज़रूर होगी तुम्हारे पास भी। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #17Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #17Feb
read moreSh@kila Niy@z
ये ज़रूरी तो नहीं कि एक-दूसरे से दूर हो जाऍंगे हम ये भी तो हो सकता है कि जब तक ज़िंदगी रहेगी, ऐसे ही एक-दूसरे के लिए मौजूद रहें हम। यूॅं तो मिलकर भी बिछड़ जाते हैं लोग कई, तो क्या ये अच्छा नहीं कि एक-दूसरे से दूर हो कर भी एक-दूसरे का एहसास रखते हैं हम, एक-दूसरे के दिल के पास रहते हैं हम। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #17Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #17Feb
read morePriya Gour
मकड़ी के जालों सी उलझी जिंदगी में, क्यों सब कुछ उलझा-उलझा लगता हैं, उलझा था भूत और उलझा हैं वर्तमान, क्यों उलझन में लगता हैं भविष्य का हाल, रह रहकर आते हैं ये विचार मुझे बारंबार, क्या हर बार सुलझने को उलझना जरुरी है, क्यों जिंदगी लगती अक्सर एक पहेली है, खामोशी भी दूर शोर में कहीं भटकी हैं, ढूँढ़ते जब उस तक है पहुँचे थे जब, फिर नई उलझन के घेरे में थे बंद...। ©Priya Gour उफ़ ये उलझी सी जिंदगी... 🖤🖤😒 #nojotowriters #17Feb 7:16
उफ़ ये उलझी सी जिंदगी... 🖤🖤😒 #nojotowriters #17Feb 7:16
read morePriya Gour
ज्यादा नहीं पर कम से कम एक इंसान ऐसा जरुर होना चाहिए लाइफ में जिसे कुछ भी कहने से पहले ये नहीं सोचना पड़े की ये इंसान मेरे बारे क्या सोचेगा। ©Priya Gour 🖤🖤 #17feb 9:05
🖤🖤 #17Feb 9:05
read more