Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी नजर हटे ना तुमसे, देखूं क्या और हे मईया। तू ल

मेरी नजर हटे ना तुमसे, देखूं क्या और हे मईया।
तू लगती है कितनी प्यारी,जी करता ले लूं बलईया।
मुख मंडल पर तेज विराजे,माथे मुकुट है साजे।
माथे की बिंदिया चम चम चमके, लट घुंघुराले काले।
दो नैना सुंदर सुंदर,,चमके हैं नाक नथनिया । मेरी...।
गर्दन जैसे लागे सुराही, होठ अनार के दाने
 तेरी सुंदरता को जग में सके  ना कोई बखाने
कानों में कुण्डल शोभे,और शोभे  लाल चुनरिया। मेरी...।
. चूड़ी कंगन हाथ में शोभे,तन पे शोभे दोशाला 
 गले में कैसी चमक रही है सुंदर मोती माला।
कैसे चमक रही है चम चम,मां की पांव पैजनियां।मेरी..।
जब जब आए तू आंगन में,रौनक ही बढ़ जाए।
सब की सूनी बगिया हे मां ,तुम से ही खिल जाए।
सब तेरे सहारे हैं मां, रखना तू दया छइयां।
मेरी नजर हटे ना तुमसे, देखूं क्या और हे मईया।
🙏🙏
माता जी के चरणों में मेरी भेंट..नागेंद्र

©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
  मेरी नजर हटे ना तुझ से