Nojoto: Largest Storytelling Platform

मै पल भर को भी करार क्यूं नहीं पाता। आख़िर छोड़ के

मै पल भर को भी करार क्यूं नहीं पाता।
आख़िर छोड़ के तेरा दर क्यूं नहीं जाता।

सोचता हूं किसका क्या खोया है यहां।
सड़को को छोड़ कोई घर क्यूं नही जाता।

वक्त भी दिल पे बैठा है इक बोझ बन कर।
वक्त ठहरता नही तो गुज़र क्यूं नहीं जाता।

तूने तो सुनी ही नहीं कभी मेरी कोई दुआ।
तू खुदा है इस बात से मुकर क्यूं नहीं जाता।

जिसे देखो वो ही जिंदा लाश बना बैठा है।
भई ज़िंदगी बोझ है तो मर क्यूं नहीं जाता।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
   #bestgazals #mjaivishwa #love❤ #Broken💔Heart