Nojoto: Largest Storytelling Platform

पतंग सी है जिंदगी, डोर उसके हाथ में । मुँह फेर देत

पतंग सी है जिंदगी,
डोर उसके हाथ में ।
मुँह फेर देती बेवफा,
रहे सदा न साथ में।।

पल भर में मुस्कराए वो, 
खुशी के गीत गाए वो।
डोर अगर कट गई,
पल भर में छोड़ जाए वो।।

कभी पहाड़ जिंदगी,
 कभी बाहर जिंदगी।
 गमों से दूर हो अगर,
 सदाबहार जिंदगी ।।

सफर में हो जो हमसफर,
न चाहे कोई साथ में।
 जिंदगी का रास्ता,
कट जाए बात बात में ।।

पर बात उसके हाथ में,
पतंग सी है जिंदगी,
कट जाए अगर डोर तो,
 मुँह फेर देती जिंदगी।।

©Nitu Singh #जज़्बात_दिल_के
  #Zindagi #जिंदगी #पतंग #शायरी #singhnitu #नीतू #जज़्बात_दिल_के #नोजोतो #nojoto #explorepage
@singhnitu29078