Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे पता था एक दिन ऐसा ही होगा, मेरा भी हाल सबके ज

मुझे पता था एक दिन ऐसा ही होगा,
मेरा भी हाल सबके जैसा ही होगा,
पर तेरी बातें मीठी रहती थी,
दिल को भाती थी,
काश जितना मिठास जुबां पर था,
तेरे दिल पर भी होता।
सबके जैसे तुम भी कहा करती थी,
मैं ऐसी नहीं हूं, मैं वैसी नहीं हूं,
अपनी बातों से भरोसा कायम रखती थी तुम,
काश जितना मिठास जुबां पर था,
तेरे दिल पर भी होता।
इस दुनिया में बिना मतलब के कुछ भी वजूद नहीं,
जैसे मतलब पर रिश्ते चलते हैं,
काश बिना मतलब भी ऐसा होता,
तुम भी कहा करती थी,
मैं सच्ची हूं मतलबी नहीं,
काश जितना मिठास जुबां पर था,
तेरे दिल पर भी होता।

©Rahul Bhardwaj
  #walkalone  #love #selfish #Dil 
#Trust #Heart #Broken