Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिजा में महक कहाँ से घुली है, खुश्बू का राज समीर स

फिजा में महक कहाँ से घुली है,
खुश्बू का राज समीर से पूछो।
पानी क्यों जीवन का आधार है, 
पानी का सार तुम नीर से पूछो।
जिंदगी के मायने होते हैं क्या,
पीर से पूछो या फकीर से पूछो। 
तेरी कितनी खतायें माँफ करूँ,
खुद ही खुद के जमीर से पूछो।।

©Diwan G
  #नीर #समीर #पीर #फकीर #जमीर #दिवानजी