Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समीर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समीर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतिरती है समीर-सागर पर, नैना और समीर की प्रेम कहानी, नैना और समीर की लव स्टोरी, नैना और समीर की कहानी, नैना और समीर की कॉमेडी,

  • 12 Followers
  • 63 Stories

sameer Kumar

#समीर

read more
संगम के सीने पर बसा प्रयागराज
संगम के पानी में, चांदनी घुल जाती है,
गंगा, यमुना के कंधों पर सरस्वती छुप जाती है।
जहां जल नहीं, समय बहता है,
हर लहर में कोई अधूरा सपना कहता है।
प्रयागराज, तुम माटी नहीं, मंत्र हो,
सदियों से बहता अनहद तंत्र हो।
तुम्हारे घाटों पर बैठे संत,
हर सांस में भरते शाश्वत गंध।

यहाँ हवा इतिहास सुनाती है,
किले की दीवारें समय लिख जाती हैं।
जहाँ पत्तों पर भीगी हुई धूप गिरती है,
हर किरण से आदिम आस्था झलकती है।

तुम संगम हो, जहां देह और आत्मा मिलते हैं,
जहां डुबकी में हर जन्म के पाप धुलते हैं।
यहां केवल नदियां नहीं मिलतीं,
यहां ब्रह्मांड की लय में आत्माएं खिलतीं हैं।

तुम्हारे कण-कण में वेद गूंजते हैं,
हर पत्थर में ऋषि के स्वर गूंजते हैं।
तुम्हारा आकाश गंगा का मार्ग दिखाता है,
और धरती पर अमरत्व का स्वाद चखाता है।

प्रयागराज, मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
हर श्वास में बसा हुआ जीवन हो तुम।
तुम्हारे बिना मैं अधूरा सा लगता हूँ,
तुम्हारे घाटों पर ही मैं पूरा सा लगता हूँ।

संगम के पानी में जब खुद को देखता हूँ,
प्रयागराज, बस तुम्हारा अक्स पाता हूँ।

                                                              
                                                                              लफ्ज़ ए समीर. .. ✍

©sameer Kumar #समीर

समीर तिवारी

#sad_shayari

read more
White #समीर तिवारी की कलम से 
कमल खिला है खिला रहेगा केशर महकेगी क्यारी मे
है धर्म धुरन्धर लोगो का पहरा, देश तेरी फुलवारी मे

कांग्रेस मे रुदन शुरू है बाम पन्थ  घबडाया है
प्रभू राम की कृपा हुई यह शुभ सुन्दर दिन आया है

मुगल काल की विष बेलो को कांग्रेस ने पाला है
भारत मां तेरे बेटो ने कुछ को अभी निकाला है

काशी, मथुरा आदि अनेको धाम अभी भी बांकी है
रामलला का पावन मन्दिर यह तो बस एक झांकी है

तीन सौ सत्तर दफन हो गई मन्दिर की बारी आई
जन्म भूमि मे भूमि पूजकर राम पताका लहराई

राम विरोधी असुर सभी अब राम राम चिल्लाते है
राम भक्त भी प्रभू राम को सादर सीस नवाते है

रथ रोका था जिस लालू ने उसका चेहरा लटक गया 
अरे मुलायम हत्यारा भी अस्पताल से सटक गया 

मेरे दयालू प्रभू राम तो सब पर नेह लुटाते है
जो भी शरणागत होता है उसको गले लगाते है

दीनबन्धु हे दया के सिन्धू अपनी दया लुटाओ अब
दुनिया मे फैली विपदा को तुम ही नाथ हटाओ अब

दास समीर की है अरदास  नाश करो सब कष्टो को
राह दिखाओ हे राघव तुम हम जैसे पथ भ्रष्टो को...
'
माता रानी की कृपा प्राप्त,समीर तिवारी'

नोटः कांपी पेष्ट ना करे

©समीर तिवारी #sad_shayari

अदनासा-

Milan Sinha

जिंदगी की तलाश में हम मौत के कितने पास आ गये ।
जब ऐ सोचा तो घबरा गए,आ गये हम कहां आ गये।
एक खुशी कि तलाश में थे कितने ग़म हमको तड़पा गये।
हम थे ऐसे सफ़र पे चले जिसकी कोई भी मंजिल नहीं।
हमने सारी उम्र जो किया उसका कुछ भी हासिल नहीं।
        फिल्म - साथि   
         लिरिक्स- समीर

©Milan Sinha #साथि #हिन्दी_गाने #समीर #life #Life_experience #JourneyOfLife

समीर तिवारी

#chaand

read more
#समीर तिवारी
ईश्वर आपके सांसो से भी निकट है
उसे अपने भीतर खोज कर तो देखो..

©समीर तिवारी #chaand

समीर तिवारी

#selflove

read more
#समीर तिवारी की कलम से..

सत्य, धर्म हित जब पग बढते
धन्य जनम हो जाता है
मद मे जिसने निज मग ढूंढा
सिर धुन धुन पछताता है

देख दृष्य निज नयन नहीं जो
बस मे अपने कर पाया
भ्रम के भारी भंवर मे फंसकर
डूब डूब कर मरजाता है

चहु दिश है छल, दंभ,द्वेश 
सूझ बूझ से बडना है
बाहर बैरी बहुत नहीं 
पर खुद ही खुद से लडना है

पुष्प हार देने वाला ही
कांटे भी भर जाता है

पितृ शक्ति धाम
संकट मोचन ज्योतिष पीठ
मो.न.9956878303

समीर तिवारी
नोटः कापी पेष्ट काट छाट ना करे

©समीर तिवारी #selflove

समीर तिवारी

#Teachersday

read more
#समीर तिवारी

पांव परै पीछे बकै जो केवल कटु बैन
ऐसे जन से जानिये बस दूर रहे से चैन

बिन कारण ही जो करै मुह देखा गुणगान
चाटुकरिता है यही सब कोऊ लेओ जान

बिना काम के ही फिरै जो साथै दिन रैन
या तो वह निर्लज्ज है या फिर दूषित नैन

जीवन जीवै के लिये 'समीर' सीख लो सीख
बिना सीख जीवन नरक मांगे मिलै ना भीख

नोटः कांपी पेस्ट ना करे.

🌸🙏पितृ शक्ति धाम🙏🌸
     मो.न. 9616507880

©समीर तिवारी #Teachersday

समीर तिवारी

#MereKhayaal

read more
#समीर तिवारी
प्रीत प्रभू से करले प्यारे
धन्य जनम हो जायेगा
मद मे अपने जो मग भटका
सिर धुन धुन पछतायेगा 

 दृष्य देख कर निज नयनो को 
कभी बहकने मत देनां
भ्रम के भारी भंवर मे फंसकर
डूब डूब  मर जायेगा

रिपु से इतनी हानि नहीं 
जितना लोग प्रेम से छलते है 
कोई विरला ही होगा  जो
जीवन भर साथ निभायेगा

 शोषण करना आगे बडना
रीत बन गई दुनिया की
लुटा के पूंजी सत्कर्मों की
समीर बहुत पछतायेगा

नोटः कापी पेष्ट काट छाट ना करे
🌸🙏षितृ शक्ति धाम🙏🌸
  संकट मोचन ज्योतिष पीठ
    मो.न. 9616507880

©समीर तिवारी #MereKhayaal

समीर तिवारी

#MereKhayaal

read more
#समीर तिवारी
यह बारिश र्भी क्या बारिश है
बस बाहर की आग  बुझाती है
अन्तस मे जो धधका करती
उसको छू तक भी ना पाती है
घास फूस मिट्टी के ठौर  ठिकानो को
पलभर मे तहस नहस करती 
पत्थर के महलो के आगे 
नाली बन कर बह जाती है.

©समीर तिवारी #MereKhayaal

Sameer Chauhan

#समीर चौहान तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होता #JulyCreators Manish Sen Tulsi SUNNY Poonam Awasthi Sudha Tripathi

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile