Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ खुदा ! कुछ तो सब्र कर तू हर बार इतने जख्म ना दे

ऐ खुदा !
कुछ तो सब्र कर तू
हर बार इतने जख्म ना दे तू ,
पुराने जख्म तो भरे नहीं अब तक 
यूं नये नये इम्तिहान ना ले तू ।

सहन कर रहे हैं तेरे दिये हर जख्म को 
तेरे नये दर्द से अब हम उभरें कैसे बता ।
टूटकर हर बार बिखरे  हैं हम,
अब हम संभलें कैसे बता ।
छीन लेता है हर बार हमारा सबसे प्यारा कोई ,
अब हम जीएं कैसे  बता ??

©Rakhi Jha
  #खुदा 
#sadstoryofmylife 
#my 
#SAD 
#Life 
#Family 
#Nojoto 
#rakhikumarijha