Nojoto: Largest Storytelling Platform

रौनक ही रौनक है हमदम,एक तेरे मुस्काने से। छाई है ए

रौनक ही रौनक है हमदम,एक तेरे मुस्काने से।
छाई है एक अजब खुमारी,एक तुम्हारे आने से।।

कितनी ही बेईमान हुईं,देखो आज़ फिजाएं भी,
छेड़ रही हैं तुम्हें हवाएं,वो भी किसी बहाने से।।

आ जाओ भी अब बाहों में,इतनी दूरी भी क्यों हो,
जानम क्या हासिल हो जाएगा,मुझको तड़पाने से।।


कट जाते हैं सफ़र सभी जो,चाहे सुख हो– दुख हो,
कदम कदम पर साथ मिले,जो तुम जैसे दीवाने से।।

कभी कोई अफसोस नहीं,और ना कोई चाहत होगी,
सब कुछ है मेरे जीवन में,बस तेरे मिल जाने से।।

तेरे बिन एक पल को भी,जीना अब नामुमकिन है,
"हृदय" से अपने दूर न जाना कभी किसी बहाने से।।

©Chanchal Hriday Pathak
  #रौनक_ही_रौनक_है_हमदम