Nojoto: Largest Storytelling Platform

अफसोस होगा तुम्हें तब मै‌‌ नहीं होगा जब तुम

अफसोस  होगा  तुम्हें  तब  मै‌‌  नहीं  होगा
जब  तुम  सारी  मेरी  बातें  याद  करोगे‌।

जहां-जहां  हम  सब  अक्सर  मिला  करते  थे
उन  जगहों  पर  मुझे ‌ तलाशते-तलाशते  थक  जाओगे।

मुझे  धुंडते-धुंडते  जब  किसी  सड़क  पर‌  मेरी  लाश
लावारिस   सि  देख  तुम  सब  देखते  रह  जाओगे‌

हादसा  था  कि  खुदकुशी  यह  सवाल 
सताएगा  जब  तुम  सब  पश्ताओगे  

लम्हे  सारे  बित  जाएंगे  जब  तुम  सब 
बांते  सारी  मेरी  बातें  एक-एक  कर  याद  करोगे।

घर , दफ्तर ‌ हर  जगह , हर  किसी  का   मैंने  
हर  बार  भला  ही  चाहा।  क्या  बात  अब  तो  मानोगे।

मत  धुंडो  मुझे  कहीं  भी‌  गर  फिर  
मिलुंगा  तो  तुम  सब  मुझे  फिर  कोसोगे।

©Manthan's_kalam
  #Afsos #Time #timetravel