Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर वक्त किरकिरी सी क्यों होती है अब इन आँखों में

हर वक्त किरकिरी सी क्यों 
होती है अब इन आँखों में

कोई तिनका भी नहीं गिरा
कोई धूल भी अभी नहीं उड़ी

शायद कोई किरचा यादों का
टूटकर रह गया होगा इनमें

क्यों धुंधला नजर आता है
चश्में में धूल भी जमी नहीं

एक आंधी चली थी सालों पहले
उसी की धूल है शायद जमी हुई !!

©Anjali Nigam
  #धूल
anjalinigam4281

Anjali Nigam

Bronze Star
New Creator

#धूल

364 Views