Find the Best धूल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutधूल क्या है, लोग कहते हैं कदमों की धूल, धूल की एलर्जी, धूल सिंह कड़ीवाल के भजन, धूल के पर्यायवाची,
Parul Sharma
White छटी जब समय की धूल खिल उठे आशा के फूल मचल उठा दिल बच्चा सा क्या जाने मन्नत होगी कबूल ©Parul Sharma #समय #कबूल #मन्नत #फूल #धूल #आशा
Bharat Bhushan pathak
हृदय के शूल छुपाता है आदमी। किये का मूल चुकाता है आदमी। मन में पड़े धूल छुपाता है आदमी- इस तरह से भूल छुपाता है आदमी। ©Bharat Bhushan pathak #भूल#मूल_चुकाता_है_आदमी#धूल#nojotohindi#nojotoshayari हृदय के शूल छुपाता है आदमी। किये का मूल चुकाता है आदमी। मन में पड़े धूल छुपाता है आदमी- इस तरह से भूल छुपाता है आदमी।
#भूल#मूल_चुकाता_है_आदमी#धूल#nojotohindi#nojotoshayari हृदय के शूल छुपाता है आदमी। किये का मूल चुकाता है आदमी। मन में पड़े धूल छुपाता है आदमी- इस तरह से भूल छुपाता है आदमी।
read moreकवि मनोज कुमार मंजू
जाने कितने मोक्ष मिले हैं पाकर इन चरणों की धूल तेरा जो दर खोज लिया है होगी न अब हमसे भूल ©कवि मनोज कुमार मंजू #मोक्ष #चरण #धूल #दर #भूल #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #ramsita
Shubham Bhardwaj
ईश्वर मोक्षधाम है,बाकी धूल समान। क्यों नर जीवन खोता रे बंदे,माया सपन का नाम।। ©Shubham Bhardwaj #Khushiyaan #ईश्वर #मोक्ष #धाम #है #बाकी #धूल #समान
BenZil (बैंज़िल)
आग इस दिल की बुझाने के लिए ज़ख़्म कोई तो हो खाने के लिए हिज्र के ग़म को मनाने के लिए ख़त नही है इक जलाने के लिए ख़ुश नही रहता है ये नादान दिल है कहां वो भी सताने के लिए धूल जमती जा रही है पत्तों पर बूंद भी तो हो हटाने के लिए सांस लेते है तिरी ही दम से हम साज़िशें तुझको मिटाने के लिए इक सितारा भी यहां दिखता नही आस का सूरज जगाने के लिए ख़्वाब देखो याद लेकिन ये रहे उम्र गुज़रेगी सजाने के लिए दुश्मनी पर दोस्त आया है उतर क्या बचा है अब छिपाने के लिए यूं हुआ वो घोंसले से फिर जुदा है भटकता आब दाने के लिए शोक मत करना कभी माता मिरी कम नहीं है सर कटाने के लिए हम सियासत जानते हैं 'बैंज़िल' दोस्त तो हो आजमाने के लिए ©BenZil (बैंज़िल) #सियासत #दोस्त #धूल #दुश्मनी #ज़ख़्म #आग
parul yadav
"सच मान लीजिए चेहरे पर धूल है.... इल्जाम आईने पर लगाना फ़िजूल है ... ©Parul Yadav #धूल #quotation #thaughts Vandana Mishra Aashima khan कवि राहुल पाल 🔵 ꧁༒LOVE꧂ ind ꧂ Noor Hindustanai Sethi Ji Balwinder Pal Ashutosh Mishra SIDDHARTH.SHENDE.sid
#धूल #quotation #thaughts Vandana Mishra Aashima khan कवि राहुल पाल 🔵 ꧁༒LOVE꧂ ind ꧂ Noor Hindustanai Sethi Ji Balwinder Pal Ashutosh Mishra SIDDHARTH.SHENDE.sid
read moreमाधुरी शर्मा "मधुर"
*धूल* करती रही साफ़ दीवारों पर लगा मकड़जाल, घर के कोने-कोने में छिपी धूल को, पर उस धूल का क्या? जिसने धूमिल कर दिए इन्सान के हृदय, या फिर वो धूल.... जो दिमाग के किसी कोने का हिस्सा थी? क्यूँ नहीं पहचान पाई मैं, अपने ही हृदय की पारदर्शिता को, हाँ,पारदर्शिता ही तो है, जो मेरे तेरे सबके हृदय का अंश है, जान लूँ पहचान लूँ , दिल में छिपे परिंदे को नया सा आयाम दूँ , ताकि फिर से साफ़ करनी पड़े मुझे , हृदय पर पड़ी धूल...हाँ, मेरे ही हृदय पर पड़ी धूल।। ©माधुरी शर्मा मधुर #धूल
Kundan Singh 9117
#माशूका❌ नहीं हूँ जो #बेफवाई 💘करूँगा, तेज़ #तलवार ⚔️हूँ सिर्फ #तबाही 😤करूँगा !! ©Kundan Singh #किसी ने _मुझसे पूछा💬 जिंदगी क्या है....❓❓😕 मैंने #हथेली✋ पर _थोड़ी सी #धूल ली और फूँक🍃 मार_ कर #उड़ा दी✌️😎
Death_Lover
"हे मेरे राम" इतना कर दो न, हर समय रहे साथ आपका ऐसा वर दो न हो जाए विदाई हँसते-हँसते इस दुनियां से, मुझे आपने चरणों की धूल से भर दो न॥ "हे मेरे राम" बस इतना कर दो न (मेरे राम) ©Himanshu Tomar #मेरे_राम #अपना #चरण #धूल #जीवन #मरण #राम_प्रेम #life #जीवन #Love