Nojoto: Largest Storytelling Platform

Meri Mati Mera Desh प्रेम पीपल हैं कही भी उग आता ह

Meri Mati Mera Desh प्रेम पीपल हैं
कही भी उग आता है
पर क्या हर पीपल को पूजा जाता है
उत्तर हैं....... "नही "
इससे पहले की वो अपनी जड़े मजबूत करे
उखाड़ के फेक दिया जाता है... 
कई बार प्रेम के साथ भी यही होता हैं
कभी कभी प्रेम अपना वजूद नही पाता हैं
पर पता है क्या..... 
जब उस पीपल को उखाड़ के फेका  जाता है
उसमे सिर्फ़ दो चीजों को फर्क पड़ता हैं
वो पीपल और वो ज़मीं.... 
उसी तरह प्रेम भी  जब अपना वजूद खोता है
सिर्फ़ दो चीजों को फर्क पड़ता है
वो ह्रदय जहां निश्चल प्रेम था
और प्रेम......

©Andy Mann
  #प्रेम_की_परिभाषा  Ak.writer_2.0 @छोटा लेखक हार्दिक महाजन 0 Krishna G vineetapanchal  I am MiraJ SARA आनंद heartlessrj1297 Sanjana