Nojoto: Largest Storytelling Platform

में कुछ अधूरा महसूस करता हूं हर रोज, ना जानें दिल

में कुछ अधूरा महसूस करता हूं हर रोज,
ना जानें दिल कब से कर रहा हैं इक ऐसे ख़्वाब की खोज,
जो ना जानें वो हीरा कितने समंदर के पार हैं,
लोग कहते मुझे आज कल तेरा मेहनत करना बेकार हैं,
वो क्या जानें की वो शक्स नहीं हैं टूटने वाला,
राहों के कांटो के पार जाकर होगा उसी का बोलबाला,
वक्त बदल कर इक दिन ऐसा आएगा,
की बहुत सी मेहनत से किस्मत का ताला खुल जाएगा,
जिंदगी में हम जो चाहें वो हमें मिलेगा,
रब भी हमारे साथ चलेगा,
खुद पर भरोसा रखना,
रब के सिवा कहीं भी ना झुकना।

©jyoti gurjar
  #safar 
#Nojoto 
#ख्याल 
khayal
#nojotostreak
#good
#morning
#Motivational