Nojoto: Largest Storytelling Platform

वज़्म़ में आना उधर तो आज हमदम तय करेगा । बाद उसके द

वज़्म़ में आना उधर तो आज हमदम तय करेगा ।
बाद उसके दिल हमारा साज सरगम तय करेगा ।।१

मैं जिऊँगा या मरूँगा आज मौसम तय करेगा ।
है उसी के हाथ जीवन देख पुरनम तय करेगा ।।२

आस मुझको है अभी बाजारुँ रिश्तों से सभी ।
खोल कर मैं जख्म़ बैठा बात मरहम तय करेगा ।।३

चुप नहीं मैं भी रहा दस्तूर उनका देखकर यह ।
जीत की ले लो बधाई बाद परचम तय करेगा ।।४

रात भर रोता रहा हूँ याद में उसकी तड़प कर ।
भोर कितनी साँस बाकी यार का गम तय करेगा ।।५

मैं जमीं तू आसमाँ है कह रहा सबसे यहाँ वह ।
कौन किसके बिन जिया है आज शबनम तय करेगा ।।६

झूठ क्या है आज ये तो फैसला होकर रहेगा ।
चाँद किसका है जुदा आज मातम तय करेगा ।।७

१७/०४/२०२३     -     महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR 
वज़्म़ में आना उधर तो आज हमदम तय करेगा ।
बाद उसके दिल हमारा साज सरगम तय करेगा ।।१

मैं जिऊँगा या मरूँगा आज मौसम तय करेगा ।
है उसी के हाथ जीवन देख पुरनम तय करेगा ।।२

आस मुझको है अभी बाजारुँ रिश्तों से सभी ।
वज़्म़ में आना उधर तो आज हमदम तय करेगा ।
बाद उसके दिल हमारा साज सरगम तय करेगा ।।१

मैं जिऊँगा या मरूँगा आज मौसम तय करेगा ।
है उसी के हाथ जीवन देख पुरनम तय करेगा ।।२

आस मुझको है अभी बाजारुँ रिश्तों से सभी ।
खोल कर मैं जख्म़ बैठा बात मरहम तय करेगा ।।३

चुप नहीं मैं भी रहा दस्तूर उनका देखकर यह ।
जीत की ले लो बधाई बाद परचम तय करेगा ।।४

रात भर रोता रहा हूँ याद में उसकी तड़प कर ।
भोर कितनी साँस बाकी यार का गम तय करेगा ।।५

मैं जमीं तू आसमाँ है कह रहा सबसे यहाँ वह ।
कौन किसके बिन जिया है आज शबनम तय करेगा ।।६

झूठ क्या है आज ये तो फैसला होकर रहेगा ।
चाँद किसका है जुदा आज मातम तय करेगा ।।७

१७/०४/२०२३     -     महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR 
वज़्म़ में आना उधर तो आज हमदम तय करेगा ।
बाद उसके दिल हमारा साज सरगम तय करेगा ।।१

मैं जिऊँगा या मरूँगा आज मौसम तय करेगा ।
है उसी के हाथ जीवन देख पुरनम तय करेगा ।।२

आस मुझको है अभी बाजारुँ रिश्तों से सभी ।

वज़्म़ में आना उधर तो आज हमदम तय करेगा । बाद उसके दिल हमारा साज सरगम तय करेगा ।।१ मैं जिऊँगा या मरूँगा आज मौसम तय करेगा । है उसी के हाथ जीवन देख पुरनम तय करेगा ।।२ आस मुझको है अभी बाजारुँ रिश्तों से सभी । #शायरी