Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल :- तेरा मेरा यार मिलन कल हो जायेगा । फिर तो स

ग़ज़ल :-

तेरा मेरा यार मिलन कल हो जायेगा ।
फिर तो सुख जीवन में हर पल हो जायेगा ।।

धक-धक करती धड़कन मुझसे क्या कहती है।
तू उसके पैरों की पायल हो जायेगा ।।

उनकी बात न पूछो तुम हम दीवानो से ।
एक नज़र देखे जिसको घायल हो जायेगा ।।

उनसे मिलने को जो इतना तड़प रहा है ।
मुझको लगता है वो पागल हो जायेगा ।।

मत छेड तार इस दिल के आज अदाओ से ।
ये तेरी चाहत का क़ायल हो जायेगा ।।

मुरझाती फसलों से क्या उम्मीद करेंगें ।
कौन यहाँ पे है जो बादल हो जायेगा ।।

बात प्रखर की मानेगा जब तू जीवन में ।
सच कहता हूँ तू भी निश्छल हो जायेगा ।।

०९/०३/२०२४     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-

तेरा मेरा यार मिलन कल हो जायेगा ।
फिर तो सुख जीवन में हर पल हो जायेगा ।।

धक-धक करती धड़कन मुझसे क्या कहती है।
तू उसके पैरों की पायल हो जायेगा ।।
ग़ज़ल :-

तेरा मेरा यार मिलन कल हो जायेगा ।
फिर तो सुख जीवन में हर पल हो जायेगा ।।

धक-धक करती धड़कन मुझसे क्या कहती है।
तू उसके पैरों की पायल हो जायेगा ।।

उनकी बात न पूछो तुम हम दीवानो से ।
एक नज़र देखे जिसको घायल हो जायेगा ।।

उनसे मिलने को जो इतना तड़प रहा है ।
मुझको लगता है वो पागल हो जायेगा ।।

मत छेड तार इस दिल के आज अदाओ से ।
ये तेरी चाहत का क़ायल हो जायेगा ।।

मुरझाती फसलों से क्या उम्मीद करेंगें ।
कौन यहाँ पे है जो बादल हो जायेगा ।।

बात प्रखर की मानेगा जब तू जीवन में ।
सच कहता हूँ तू भी निश्छल हो जायेगा ।।

०९/०३/२०२४     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-

तेरा मेरा यार मिलन कल हो जायेगा ।
फिर तो सुख जीवन में हर पल हो जायेगा ।।

धक-धक करती धड़कन मुझसे क्या कहती है।
तू उसके पैरों की पायल हो जायेगा ।।

ग़ज़ल :- तेरा मेरा यार मिलन कल हो जायेगा । फिर तो सुख जीवन में हर पल हो जायेगा ।। धक-धक करती धड़कन मुझसे क्या कहती है। तू उसके पैरों की पायल हो जायेगा ।। #शायरी